होम स्टे कराने वालों को मिलेगी टैक्स में छूट

योगी सरकार घरों को गेस्ट हाउस में बदलकर होम स्टे कराने वालों को बड़ी राहत देने जा रही है। ऐसे लोगों को कॉमर्शियल टैक्स से छूट मिलेगी। उनसे सामान्य दरों पर हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, सीवर टैक्स के साथ बिजली का बिल लिया जाएगा। यह राहत यूपी बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति के तहत देने की तैयारी है। उच्च स्तर पर इसको लेकर सहमति बन गई है और जल्द ही कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराने की तैयारी है।