बदल गई देश के टॉप अमीरों की लिस्ट, यहां देखिए कौन सबसे ज्यादा रईस

फोर्ब्स ने 1 अप्रैल 2025 तक के फाइनेंशियल आंकड़ों के आधार पर देश के सबसे अमीर लोगों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर मुकेश अंबानी हैं, जबकि दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं। इसके बाद सावित्री जिंदल, HCL के शिव नाडर, सन फार्मास्युटिकल्स के संस्थापक दिलीप संघवी, सायरस पूनावाला, कुमार मंगलम बिड़ला, राधाकिशन दमानी, लक्ष्मी मित्तल और 10वें नंबर पर कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक हैं।