अटाला मस्जिद-मंदिर विवाद में सुनवाई

जौनपुर की शाही अटाला मस्जिद मामले में आज सुनवाई होगी। 18 फरवरी को होने वाली सुनवाई एडीजे चतुर्थ कोर्ट में पत्रावली नहीं पहुंच पाने के कारण कोर्ट ने आज की तारीख तय की थी। स्वराज वाहिनी की तरफ से अटाला मस्जिद को अटाला देवी मंदिर होने का दावा किया गया है। इसके बाद से मामला गरमाया हुआ है।