बांग्लादेशी चखेंगे भारतीय गुड़ की मिठास

UP के मुजफ्फरनगर से 30 मीट्रिक टन GI-टैग वाला गुड़ बांग्लादेश में एक्सपोर्ट किया गया है। यह गुड़ बिना किसी केमिकल के बनाया जाता है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि किसान उत्पादक संगठनों (FPO) और किसान उत्पादक कंपनियों (FPC) का यह प्रयास वैश्विक बाजार में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण है। बृजनंदन एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (FPC) में 545 सदस्य हैं, जिनमें दो महिला निदेशक भी हैं।