वाराणसी में 50 जगहों के बदलेंगे नाम ?
वाराणसी में औरंगाबाद के बाद अब सनातन रक्षा दल के पं. अजय शर्मा की तरफ से खालिसपूरा, गोलचबूतरा सहित अलग-अलग क्षेत्र के 50 जगह का नाम बदलने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि यह स्थल काशी के अविमुक्त क्षेत्र में आते हैं और इनका पौराणिक नाम ही आधार है, अन्य नाम आधारहीन हैं। वाराणसी नगर निगम की तरफ से उन्हें अगले प्रस्ताव में विषय रखने का आश्वासन दिया गया है।