लर्निंग DL के लिए नहीं जाना होगा RTO ऑफिस
अब लर्निंग DL के लिए RTO ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। लर्निंग लाइसेंस व कई अन्य सुविधाओं के ऑनलाइन आवेदन जनसुविधा केंद्रों से किए जा सकेंगे। यहां सिर्फ ₹30 शुल्क देना होगा। योगी सरकार की इस नहीं पहल से लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि CSC डिजिटल सेवा पोर्टल का API और SBI-MOPS को CSC वॉलेट से जोड़ दिया गया।