UP: युवक ने यूट्यूब देखकर चीर लिया अपना पेट, डॉक्टर हैरान

मथुरा में वृंदावन इलाके के सुनरख गांव निवासी राजा बाबू ने यूट्यूब देखकर अपने पेट का ऑपरेशन कर दिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके पेट में 11 टांके आए हैं। राहुल ने बताया कि उसके चाचा कई दिनों से पेट दर्द से परेशान थे। उन्होंने दवाई ली, लेकिन आराम नहीं मिला। इसके बाद राजा ने सर्जन की तरह पेट में एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया, फिर सर्जिकल ब्लेड से अपना पेट चीर दिया।