8 साल के जैक ने बनाया जीरो ग्रेविटी में रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमेरिका के जैक मार्टिन प्रेसमैन ने सबसे कम उम्र में जीरो ग्रेविटी में रहने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। महज 8 साल 33 दिन के जैक के लिए एक अमेरिकी कंपनी ने खास उड़ान की व्यवस्था की थी। इस उड़ान के दौरान वह 18 बार जीरो ग्रेविटी में करीब 30-30 सेकंड तक रहे। जैक ने कहा ‘यह वास्तव में रोमांचक था।’ जैक बड़े होकर एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं।