BJP में दिखी जबरदस्त गुटबाजी, 29 जिलों में चुनाव टला

यूपी में बीजेपी ने 68 जिलों के नए अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया है। 29 जिलों में जबरदस्त विरोध, गुटबाजी और नेताओं के दबाव के चलते चुनाव टाल दिया गया। लखनऊ में पार्टी कार्यालय से वॉट्सएप पर जिलों के नाम भेजे गए। इस विरोध के चलते पार्टी में ढाई महीने से चल रही संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। अब इन जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम का एलान नए प्रदेश अध्यक्ष की ओर से की जाएगी।