महाकुंभ में 1000 लोग लापता, सरकार उन्हें ढूंढ़कर लाए: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा- अच्छी बात है कि महाकुंभ को सब लोग बार-बार याद करते हैं। महाकुंभ में सबसे ज्यादा हिंदू भाइयों की जान गई है। महाकुंभ में लगभग 1000 हिंदू खो गए हैं। BJP सरकार उन्हें ढूंढ़कर लाए, उनकी जानकारी परिजनों तक पहुंचाए। अभी प्रयागराज में खोए हुए लोगों के पोस्टर लगे हैं। BJP सरकार पोस्टर हटवा रही है। दूसरे राज्यों से आए लोगों की एक्सीडेंट में मौत हुई, क्या सरकार उनकी मदद नहीं करेगी?