आज से 6500 केंद्रों पर गेहूं खरीदी, 48 घंटे में पेमेंट
यूपी में आज से 6500 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीदी शुरू हो जाएगी। सीएम योगी ने 48 घंटे में ही किसानों को उनकी फसल का भुगतान करने का आदेश दिया है। मोबाइल केंद्र के जरिए भी गांवों में जाकर गेहूं की खरीदी होगी। गेहूं बिक्री के लिए किसानों को खाद्य व रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in या विभाग के मोबाइल ऐप UP KISHAN MITRA पर पंजीकरण-नवीनीकरण कराना जरूरी है। इसके बिना किसान गेहूं नहीं बेच पाएंगे।