50 हजार रुपए किलो वाली गुजिया
होली का त्योहार गुजिया के बिना अधूरा है। ऐसे में कुछ लोग घरों में गुजिया बनाते हैं तो कुछ बाजार से खरीदकर खाते हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक स्वीट शॉप पर 50 हजार किलो वाली गुजिया बिक रही है। दरअसल ये इस गुजिया पर 24 कैरेट सोने की परत लगी है, जिसका एक पीस 1300 रुपए का है। दुकानदार के मुताबिक इसमें पिस्ता, कश्मीरी केसर और खास सूखे मेवे भरे हुए हैं।