आसमान से बरसने लगा ‘खून’
ईरान के समुद्र तट पर रहस्यमयी लाल बारिश हुई। इससे रेत और पानी चमकीले लाल रंग में बदल गए। इस घटना को ‘ब्लड रेन’ यानी ‘खून की बारिश’ कहा जाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब हवा में मौजूद लाल रंग के सूक्ष्म कण बारिश की बूंदों के साथ मिल जाते हैं तो आसमान से गिरने वाले पानी का रंग लाल हो जाता है, जिससे ऐसा लगता है कि आसमान से खून बरस रहा हो।