पत्रकार राघवेंद्र को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेंगी पल्लवी पटेल
अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने सीतापुर पहुंचकर पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पल्लवी पटेल ने कहा- एक ईमानदार पत्रकार की हत्या कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। सरकार से हमारी मांग है कि परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जाए और दोषियों को जल्द पकड़ा जाए। परिवार को न्याय नहीं मिला तो हमारी पार्टी सड़कों पर उतरेगी।