1 साल में 27 बार दुबई गई रान्या: DRI

गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस रान्या राव की पहली फोटो सामने आई है। उन्हें गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। DRI ने कहा है कि रान्या 1 साल में 27 बार दुबई गई हैं। उनके घर से 2.1 करोड़ की ज्वेलरी और 2.7 करोड़ रुपए मिले हैं, जबकि एयरपोर्ट पर उनके पास से 14.2 किलो सोना जब्त किया गया, जो वह दुबई से लाई थीं। रान्या कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के DGP रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं।