वर्ल्ड सिख चैंबर ने प्रयागराज की वरिष्ठ समाजसेविका सरदारनी दलजीत कौर को सम्मानित किया।
समाजसेविका दलजीत कौर कुशल, कर्मठ,उत्साहित एवं समर्पित देश सेविका हैंl
प्रयागराज/वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) संगठन ने प्रयागराज की वरिष्ठ समाजसेविका सरदारनी दलजीत कौर को महाकुंभ 2025 मे श्रद्धालुओं की उत्कृष्ट सेवा सत्कार में अग्रणी भूमिका निभाने को दृष्टिगत रखते हुए वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) संगठन ने सरदारनी दलजीत कौर को अंगवस्त्र,मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र
देकर सम्मानित किया।
डब्ल्यूएससीसी के चेयरमैन परमीत सिंह चड्ढा ने कहा कि समाज के दिग्भ्रमित तत्वों को हिंसा का मार्ग त्यागने,संप्रदायिक द्वेष एवं क्षेत्रीय वैरभाव को हतोत्साहित करने,भाईचारे की भावना विकसित करने,विभिन्न समुदाय के बीच राष्ट्रीय एकता तथा सद्भावना का प्रचार-प्रसार,देश में रहने वाले लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण,सांप्रदायिक सद्भाव की नई स्फूर्ति,नव-चेतना का संचार करते हुए सराहनीय कार्य करती हैंl
इनकी राष्ट्रीय एकता के प्रति भावना एवं कर्मठता युवाओं व समाज के लिए अनुकरणीय हैं यह समाजसेविका दलजीत कौर कुशल, कर्मठ,उत्साहित एवं समर्पित देश सेविका हैंl