मथुरा में कब है लड्डू मार होली, जानें पूरा कार्यक्रम
मथुरा के DM चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया- मथुरा, वृंदावन और बरसाना में हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाया जाता है। बरसाना में 7-8 मार्च को लड्डू और लट्ठमार होली है। 9 मार्च को नंदगाव में लट्ठमार होली है। 10 मार्च को श्रीकृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर में रंगोत्सव है। 11 तारीख को गोकुल में होली मनाई जाएगी। होली को लेकर गलियों में साफ-सफाई और पेंटिंग कराई गई है।