घर में लिखी जा रही थी बोर्ड की कॉपी, STF ने 6 पकड़े

यूपी STF ने आजमगढ़ के ठेकमा स्थित पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज में छापेमारी की। टीम ने बोर्ड एग्जाम की कॉपियां लिखते हुए 6 लोगों को पकड़ा है। अरेस्ट किए गए आरोपियों में कॉलेज की प्रिंसिपल भी शामिल हैं। इसके अलावा जन सेवा केंद्र संचालक को भी पकड़ा है। सॉल्वर फीजिक्स की कापियां स्कूल के बाहर घर में लिख रहे थे और कॉलेज में छात्र डुप्लीकेट कॉपी लेकर बैठे थे। कॉलेज प्रबंधक ने छात्रों से ₹50000 लिए थे।