EPFO द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश की अनुपालन में उच्च पेंशन का निर्धारिठा के विषय में स्थावरीकरण हेतु ।

माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में EPFO सदसों को उन्चरेशन प्राप्त करने हेतु डिमान्ड नोट EPFO लखनऊ द्वारा जारी की गयी है। जिसकी धनराशि कई लाखों में है। जिसे एक मुस्त भुकतान करना = PFO सदस्यों के लिए भारी पड़ रहा है। EPFO द्वारा सदस्यों को यह नहीं बताया जा रहा है कि,

(1) कितनी पेंशन की धनराशि EPFO सदस्यों को दी जायेगी एवं कब से दी जायेगी इसकी गणना कैसे की जानी है।

(2) दी जाने वाली पेंशन पर कितना वार्षिक व्याज लगाकर कव से दिमा जायेगा व्याज दिया भी जायेगा या नहीं ?

(3) दिया जाने वाला पिछली पेंशन का व उसका व्याज जोड़ कर डिमान्ड की गयी धनराशि से घटाया जायेगा कि नहीं क्या इसे घटाकर धनराशि जमा की जा सकेगी।

(4) क्या डिमान्डेड धनराधि को किश्तों में भी जमा किया जा सकता है।

EPFO से सूचनाये प्राप्त कराने की आकांक्षा में