HC ने DGP से पूछा- FIR में जाति क्यों लिखी बताओ?

यूपी की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने FIR में जाति लिखने पर यूपी DGP को फटकार लगाई है। HC ने पूछा कि डीजीपी यह बताएं कि FIR में जाति लिखने की जरूरत क्यों आई। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस विनोद दिवाकर ने संस्थागत पूर्वाग्रह और कुछ समुदाय के साथ सौतेले व्यवहार के खतरे को लेकर भी चिंता जताई। HC ने कहा- हमारा संविधान इस बात की गारंटी देता है कि देश में जातिगत भेदभाव खत्म होगा। सभी के साथ समान व्यवहार होगा।