विधायक निधि 7 करोड़ की जाए, 200 हैंडपंप मिले’
UP में कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने मंगलवार को सरकार से विधायकों के वेतन को महंगाई सूचकांक से जोड़ने और उनकी निधि में ₹2 करोड़ का इजाफा करने की मांग की। उन्होंने कहा- महंगाई बढ़ रही है। विधायक निधि से जो 1KM लंबी सड़क 20 या 30 लाख में बनती थी, अब वह 40 या 50 लाख में बन रही है। ऐसे में निधि 2 करोड़ बढ़ाकर 7 करोड़ कर दी जाए। साथ ही प्रत्येक विधायक को 200 हैंडपंप आवंटित किए जाएं।