IIM लखनऊ में 100% प्लेसमेंट, 75 लाख मिला पैकेज
IIM लखनऊ में इस साल 570 स्टूडेंट्स को 620 से ज्यादा जॉब ऑफर मिले हैं। ये ऑफर 180 से ज्यादा कंपनी ने दिए हैं। इसमें कई मल्टी नेशनल कंपनी शामिल हैं। इनमें 75 लाख का हाईएस्ट सालाना पैकेज डोमेस्टिक यानी इंडियन कंपनी द्वारा ऑफर किया गया। जबकि इंटरनेशनल ऑफर के तहत हाईएस्ट 65 लाख का पैकेज रहा। इस साल का एवरेज पैकेज 32.3 लाख रहा। पिछले साल 1.23 करोड़ का टॉप पैकेज मिला था।