लखनऊ-अयोध्या समेत कई शहरों में ATS की रेड
राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रचने वाले अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद ATS ने यूपी के अयोध्या, गोंडा, आजमगढ़, मऊ, सहारनपुर, लखनऊ और कानपुर समेत कई स्थानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी अब्दुल रहमान ने पूछताछ में कई संदिग्धों के नाम बताए हैं। इस लिए ATS जांच कर रही है। सुबूत मिलने पर कार्रवाई करेंगी।