अब पूरी दुनिया को हिला देगा अमेरिका
यूक्रेन को झटका देने के बाद USA ऐसी रणनीति पर विचार कर रहा है, जो यूरोप के साथ-साथ पूरी दुनिया को हिला देगी। अमेरिका NATO और वर्ल्ड बैंक छोड़ने पर विचार कर रहा है। अमेरिकी इन्फ्लुएंसर गुंथर इगलमेन ने लिखा- अब समय आ गया है कि अमेरिका, NATO, वर्ल्ड बैंक छोड़ दे। अमेरिका को UN भी छोड़ देना चाहिए। इससे पहले मस्क भी NATO को छोड़ने की सलाह दे चुके हैं। मस्क का कहना था कि इससे केवल यूरोप को लाभ होता है।