अंसल ग्रुप पर FIR का आदेश, अजय राय बोले- ये काम पहले ही करना था

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंसल ग्रुप के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। सीएम योगी के एक्शन पर अजय राय ने प्रतिक्रिया दी है। राय ने कहा- सरकार को यह कार्य पहले ही कर लेना चाहिए था। ये विवादित मामला काफी दिनों से चल रहा है। सीएम योगी ने अंसल ग्रुप के खिलाफ फैसला लेने में देरी की। आम लोगों का पैसा नहीं डूबना चाहिए। मुझे लगता है कि आम जन और नौकरी-पेशा वालों ने वहां निवेश किया था।