UP में हाईवे के किनारे नहीं बिकेगी शराब

CM योगी ने सड़क हादसों को रोकने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में CM ने हाईवे के किनारे शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने हाईवे पर डग्गामार और ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। CM ने बताया कि वर्ष 2024 में 46052 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इसमें 34600 लोग घायल हुए हैं, जबकि 24000 से अधिक मौतें हुई हैं।