होली पर वृंदावन आने वाले भक्तों के लिए गाइडलाइन जारी
होली पर वृंदावन में ठाकुर जी का आशीर्वाद लेने आने वाले भक्तों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। मंदिर प्रशासन ने कहा है कि ठाकुर जी की प्रसादी का रंग भक्तों पर डाला जाएगा। इसलिए भक्त दूर से रंग या गुलाल न फेंकें। वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सिंगल रूट तय किया गया है, उसका पालन करें। इसके साथ ही वृद्ध, दिव्यांग, छोटे बच्चों और बीमार लोगों को मंदिर में लेकर न आएं।