मायावती की पार्टी में सांप-सीढ़ी का खेल चल रहा है: जगदंबिका पाल

BSP प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाने के बाद अब निष्कासित कर दिया है। इस निर्णय पर BJP सांसद जगदंबिका पाल ने कहा- यह मायावती की पार्टी है या कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है? जिस तरह से BSP में चीजें चल रही हैं कि एक बार उन्हें (आकाश आनंद) समन्वयक नियुक्त किया जाता है, फिर सभी पदों से मुक्त कर दिया जाता है। यह उनकी पार्टी में सांप-सीढ़ी का खेल चल रहा है।