महाकुंभ की सफलता पर चर्चा में CM योगी की बड़ी बातें

▶ महाकुंभ भारत की विरासत का हिस्सा है, इसका सफल आयोजन हुआ।

▶2013 में कुंभ का आयोजन हुआ था, तब वहां गंदगी का अंबार था।

▶ हमने कुंभ की धारणा को बदला है।

▶ यह आयोजन सनातन धर्म से जुड़ा है, महाकुंभ लोगों के लिए यादगार बन गया।

▶ महाकुंभ पूरे देश को एक साथ जोड़ने का माध्यम बना।

▶ हमें प्रयागराज के डेवलपमेंट प्लान को आगे बढ़ाना है।