संभल मस्जिद मामलाः योगी सरकार ने SC में दाखिल किया स्टेटस रिपोर्ट

योगी सरकार ने संभल में शाही जामा मस्जिद और उसके पास मौजूद कुएं को लेकर SC में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सरकार ने मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें कुएं को मस्जिद की प्रॉपर्टी बताया गया था। सरकार ने कहा, कुआं मस्जिद कैंपस के अंदर नहीं है। कुआं और खुद शाही जामा मस्जिद भी सरकारी जमीन पर बनाई गई है। मस्जिद कमेटी ने गलत फोटो पेश करके अदालत को गुमराह करने की कोशिश की है।