मेरे दोस्त मोदी को 182 करोड़ भेजे गएः ट्रम्प
ट्रम्प ने 4 दिन में चौथी बार भारत चुनाव में अमेरिकी फंडिंग पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त मोदी को ₹182 करोड़ भेजे गए। ये फंड भारत में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए दिए गए। और हमारा क्या? हमें भी अमेरिका में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए पैसा चाहिए। आगे कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक माहौल को मजबूत करने के लिए ₹250 करोड़ ऐसी संस्था को भेजा गया, जिसका नाम भी किसी ने नहीं सुना।