धंस गई टनल, 30 मजदूर फंसे
तेलंगाना के नागारकुर्नूल जिले में शनिवार सुबह SLBC (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) टनल प्रोजेक्ट का एक हिस्सा गिर गया। जिसमें 30 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। हादसा सुरंग के एंट्री पॉइंट से 14 किमी अंदर हुआ है। 4 दिन पहले ही दोबारा काम शुरू हुआ है। तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने सुरंग हादसे पर दुख जताया है। कलेक्टर, एसपी, अग्निशमन विभाग, हाइड्रा और सिंचाई विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।