मैं समाजवादी पार्टी का योगी हूं’

यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से कहा कि भगवान आपको अनेकों महाकुंभमें डुबकी लगाने की आयु प्रदान करें। आपने विधानसभा में महर्षि दयानंद सरस्वती का चित्र लगवाया है। यह एक ऐतिहासिक कार्य आपने किया है। इसलिए आप महाना से महान बन गए हैं।