महाकुंभः 8 ट्रेनें रद्द, 4 के बदले रूट
महाकुंभ का आज 39वां दिन है। अब तक करीब 57 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज आने-वाले वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। वहीं, 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। महाकुंभ की ओर आने वाले हाईवे जाम हैं। एक ओर आम श्रद्धालुओं को शहर से 10 से 12 किमी पहले पार्किंग में रोक दिया जा रहा है। दूसरी ओर VIP गाड़ियों को अरैल घाट तक जाने दिया जा रहा है।