पैराग्लाइडिंग कर एग्जाम सेंटर पहुंचा छात्र
महाराष्ट्र के सतारा में बी.टेक का एक स्टूडेंट पैराग्लाइडिंग करते हुए एग्जाम सेंटर तक पहुंचा। छात्र का नाम समर्थ है। उसने कहा ‘मुझे दोपहर 2 बजे याद आया कि 2:15 बजे से मेरा पेपर है। कॉलेज दूर था और ट्रैफिक के कारण वहां पहुंचने में 1 घंटा लगता। ऐसे में मैंने अपने पहचान के पैराग्लाइडिंग ऑपरेटर की मदद ली और पैराग्लाइडिंग करते हुए कॉलेज पहुंच गया और पेपर दिया।’