CEC को लेकर बैठक, कांग्रेस बोली- संतुलित हो फैसला
मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नई नियुक्ति के लिए PM मोदी के आवास पर अहम बैठक हुई है। बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। मौजूदा CEC राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। CEC की नियुक्ति पर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस पर संतुलित फैसला होना चाहिए और चयन में सिर्फ कार्यपालिका शामिल नहीं होनी चाहिए।