पगड़ी उतरवाने से भड़का SGPC, PM मोदी से की ये मांग

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों का दूसरा जत्था कल भारत पहुंचा। इस जत्थे में शामिल 24 सिखों के सिर पर पगड़ी नहीं थी। इस पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने अमेरिका पर सिख धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है। सिखों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया गया है। संगठन ने कहा कि पीएम मोदी को ट्रंप से बात करनी चाहिए। जब वे अमेरिका गए थे, तब उन्होंने इस बारे में बात क्यों नहीं की?