प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ जमा होने से श्रद्धालुओं को अब प्रयागराज जंक्शन परिसर में एंट्री नहीं दी जा रही है। स्टेशन जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है। यात्रियों को खुसरो बाग में इकट्ठा होने के लिए कहा जा रहा है। आज रविवार होने की वजह से यहां ज्यादा भीड़ आने की उम्मीद है।