शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में न लगाया जाए: हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने झांसी (UP) के शिक्षक सूर्य प्रताप की याचिका पर राज्य के सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला सुनाया है। HC ने कहा- शिक्षकों को मतदान केंद्र के अधिकारी के तौर पर नियुक्त किए जाने की जरूरत नहीं है और न ही उन्हें चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाए। उनकी तैनाती तभी की जाए, जब अन्य वर्गों के कर्मचारियों की उपलब्धता न हो। सूर्य प्रताप ने चुनावी ड्यूटी लगाने के फैसले को HC में चुनौती दी थी।