बीवी का बर्थडे भूले तो 5 साल की जेल !
भारत में भी पत्नी का जन्मदिन भूलना ऐसा गुनाह है, जिसकी सजा आपके घर की ‘गृह मंत्री’ कई महीनों तक सुनाती हैं, लेकिन एक ऐसी जगह भी है, जहां पत्नी का जन्मदिन भूले तो 5 साल की जेल भी भुगतनी पड़ सकती है। न्यूजीलैंड के पास समोआ द्वीप में यह कानून लागू है। यहां अगर आप पत्नी का जन्मदिन भूल जाते हैं तो पहली बार चेतावनी दी जाएगी। दूसरी बार ऐसा होने पर आपको जुर्माना या पांच साल की कैद होगी।