
माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। आज सुबह 4 बजे से पूरा मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। प्रयागराज शहर शाम 5 बजे के बाद नो व्हीकल जोन रहेगा। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सर्विस व आवश्यक वस्तुओं के मालवाहक वाहन को ही एंट्री मिलेगी। यह यातायात व्यवस्था 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक बाहर जाने तक लागू रहेगी।