काशी की गलियां जाम, पहुंच सकते हैं 50 लाख श्रद्धालु

वाराणसी में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। बुधवार को माघी पूर्णिमा और संत रविदास जयंती साथ पड़ने से इनकी संख्या में और इजाफा होगा। ऐसे में करीब 50 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है। पिछले 48 घंटे में 20 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। आज रात तक 20 लाख और श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचेंगे। काशी की गलियों में पैर रखने की जगह नहीं है। सड़कों पर 10-10Km लंबा जाम लगा हुआ है।