अयोध्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब
महाकुंभ में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इसका असर राम नगरी अयोध्या में देखने को मिल रहा है। यहां भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। दूर-दूर तक जनसैलाब दिख रहा है। अयोध्या के रामपथ, भक्ति पथ समेत राम मंदिर आने-जाने वाले रास्तों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। भीड़ की वजह से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की हालत भी खराब हो रही है।