BJP सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म कर रही’
सपा मुखिया अखिलेश यादव के बाद सांसद डिंपल यादव ने भी मिल्कीपुर उपचुनाव पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब से BJP सरकार आई है, तब से लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है। ऐसा ही करना है तो आप चुनाव क्यों करा रहे हैं। खुद ही घोषित कर दीजिए। मिल्कीपुर में फर्जी वोटिंग कराई गई और बूथ कैप्चरिंग हुई। विजुअल्स और रिकॉर्डिंग होने के बाद भी अगर चुनाव आयोग कुछ नहीं कर रहा है तो सवाल उठेंगे ही।