PM महाकुंभ जाते हैं तो उन्हें उन लोगों से मिलना चाहिए जिनके लोग खो गए हैं’

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि 1954 में जब भगदड़ मची थी, तो जवाहर लाल नेहरू ने सदन में पहले ही दिन कहा था कि 400 लोग मारे गए हैं और 2000 लोग घायल हैं। उसके बाद सरकार ने VIP एंट्री बंद कर दी, लेकिन हमारे CM योगी वहां रोज रहते हैं। यह PM को सोचना है कि उन्हें जाना चाहिए या नहीं। अगर जाते हैं तो उन्हें उन लोगों से भी मिलना चाहिए जिनके लोग खो गए हैं और जो उन्हें खोज रहे हैं।