महाकुंभः पहले दिन से रची गई साजिश
लोकसभा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के महाकुंभसंबंधी सवालों पर CM योगी ने कहा- शरारती तत्व महाकुंभ के बारे में झूठ फैला रहे हैं। महाकुंभ के खिलाफ पहले दिन से साजिश रची जा रही है। इनका षड़यंत्र कामयाब नहीं होगा। षड़यंत्रकारियों को सजा कैसे दिलाई जाती है, इसे आपने UP में देखा होगा, फिर देखने को मिलेगा। कांग्रेस अध्यक्ष का बयान अफसोसजनक है। सनातन विरोधी झूठ का रिकॉर्ड बना रहे हैं।