प्रयागराज में दारोगा ने वकील को पीटा, हंगामे के बाद हुआ सस्पेंड
प्रयागराज में CM के दौरे को लेकर मंगलवार को हिंदू हॉस्टल चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया। वहां से गुजर रहे एक वकील ने इसका विरोध किया। इस पर चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह ने वकील को पीट दिया। जानकारी मिलने पर अन्य वकील पहुंचे और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। पुलिस कमिश्नर ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।