महाकुंभ की घटना ने सरकार की पोल खोल दी: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
महाकुंभ हादसे की घटना को लेकर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती लगातार सरकार पर हमलावर हैं। अब स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- महाकुंभ में भगदड़ की घटना ने सरकारी इंतजामों की पोल खोल दी है। मेला अधिकारी महाकुंभ में 40 करोड़ और मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का दावा पहले ही कर रहे थे। इस हिसाब से उन्हें व्यापक तैयारी करनी चाहिए थी।