टोल प्लाजा पर 750 करोड़ का घोटाला

मिर्जापुर के अतरैला टोल प्लाजा पर 750 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। आरोप है कि NHAI के कंप्यूटर सिस्टम में सॉफ्टवेयर को बदलकर टोल वसूली में धोखाधड़ी की जा रही थी। इस मामले में STF ने मिर्जापुर के अतरैला टोल से 3 आरोपियों को पकड़ा है। आलोक कुमार सिंह (जौनपुर), राजीव कुमार मिश्रा (प्रयागराज), मनीष मिश्रा (MP) को STF ने गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।