काशी विश्वनाथ मंदिर में बना दर्शन का नया रिकॉर्ड

प्रयागराज में महाकुंभ का असर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में देखा जा रहा है। विशेष तौर पर मौनी अमावस्या के बाद श्रद्धालुओं की संख्या ने बीते सभी रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है। आकंड़ों के मुताबिक जनवरी 2025 में काशी पहुंचने वालों की कुल संख्या 1 करोड़ 8 लाख 82 है। इसके अलावा 23 जनवरी से 31 जनवरी के बीच में 51 लाख 68 हजार श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया है।